‘ऑपरेशन अजय’ के तहत दो नेपालियों समेत 143 यात्रियों को लेकर इजराइल से रवाना हुआ विमान

इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक दो नेपाली नागरिकों और चार बच्चों समेत 143 लोगों को लेकर ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत एक विशेष विमान रविवार को भारत के लिए रवाना हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 October 2023, 6:28 PM IST
google-preferred

तेल अवीव:  इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक दो नेपाली नागरिकों और चार बच्चों समेत 143 लोगों को लेकर 'ऑपरेशन अजय' के तहत एक विशेष विमान रविवार को भारत के लिए रवाना हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सात अक्टूबर को हमास के चरमपंथियों ने इजराइली शहरों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद 12 अक्टूबर को भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यह छठी उड़ान है।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमान में दो नेपाली नागरिकों और चार शिशुओं समेत 143 लोग सवार हैं।

पिछले मंगलवार को 18 नेपाली नागरिकों को विशेष विमान से लाया गया था। अब तक कुल पांच विशेष विमान बच्चों समेत लगभग 1,200 यात्रियों को तेल अवीव से दिल्ली ला चुके हैं। हमास के हमले के बाद गाजा पर इजराइल के जवाबी हमलों में बच्चों समेत लगभग 4,400 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इजराइल में कम से कम 1,400 इजराइलियों और विदेशी नागरिकों की मौत हुई है।

 

Published : 
  • 22 October 2023, 6:28 PM IST

Related News

No related posts found.