अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क पर पलटा, बिखरे गेंहू के बोरे, बिजली का पोल टूटा, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के शिकारपुर-घुघली मार्ग पर रात करीब दो बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें लदे गेंहू के बोरे सड़क पर बिखर गए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2024, 11:54 AM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): नौतनवा से पटना बिहार जा रहा एक ट्रक अभी शिकारपुर-घुघली के बीच पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गया।

घटना गुरुवार की रात करीब दो बजे के आसपास की बताई जा रही है।

ट्रक यूपी 53 ईटी 7697 के पलटने से इसमें लदे गेंहू के बोरे सड़क पर बिखर गए।

एक बिजली का पोल भी टूट गया।

ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर यह घटना दिन में हुई होती तो काफी नुकसान हो सकता था।

गनीमत यह रहा कि रात में ट्रक पलटा। 
बोले चौकी इंचार्ज
इस सम्बन्ध मे चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र वरुण ने बताया कि बृहस्पतिवार को देर रात सिंदुरिया थाना क्षेत्र के भागाटार से खाद्यान्न लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है।

चालक और खलासी को मामूली चोटें आयी हैं।

Published :