उन्नाव: जिला सूचना ऑफिस में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, डिप्टी डायरेक्टर पर नशे में गलत हरकत का आरोप, डीएम ने दिये ये आदेश

डीएन ब्यूरो

उन्नाव के जिला सूचना कार्यालय में एक महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। डिप्टी डायरेक्टर पर शराब के नशे में गलत हरकत का आरोप है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



उन्नाव: जिला सूचना कार्यालय में एक महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। डिप्टी डायरेक्टर पर शराब के नशे में गलत हरकत का आरोप है। जिलाधिकारी ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये है  

यह भी पढ़ें | Double murder in UP: यूपी के उन्नाव में लापता युवक-युवती की हत्या, खेतों में पड़े मिले शव

जानकारी के मुताबिक जिला अधिकारी ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। बताया जाता है कि इस दौरान कार्यालय में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर समेत अन्य कर्मचारियों पर शराब पीकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी लगते ही जिलाधिकारी आग बबूला हो गए।

यह भी पढ़ें | उन्नाव: 9 साल की लड़की संग रेप, पुलिस के सीमा विवाद के कारण खून से लथपथ मासूम संग रोती रही मां

उन्होंने महिला कर्मचारी को कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा लिखाने की बात कहते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है। 










संबंधित समाचार