उन्नाव: जिला सूचना ऑफिस में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, डिप्टी डायरेक्टर पर नशे में गलत हरकत का आरोप, डीएम ने दिये ये आदेश

उन्नाव के जिला सूचना कार्यालय में एक महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। डिप्टी डायरेक्टर पर शराब के नशे में गलत हरकत का आरोप है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 April 2022, 8:18 PM IST
google-preferred

उन्नाव: जिला सूचना कार्यालय में एक महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। डिप्टी डायरेक्टर पर शराब के नशे में गलत हरकत का आरोप है। जिलाधिकारी ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये है  

जानकारी के मुताबिक जिला अधिकारी ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। बताया जाता है कि इस दौरान कार्यालय में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर समेत अन्य कर्मचारियों पर शराब पीकर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी लगते ही जिलाधिकारी आग बबूला हो गए।

उन्होंने महिला कर्मचारी को कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा लिखाने की बात कहते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है। 

Published : 

No related posts found.