उमेश पाल हत्याकांड: प्रयागराज में माफिया अतीक के करीबी माशूकउद्दीन के घर पर बुलडोजर कार्रवाई

पीडीए के सचिव अजीत सिंह ने बताया की माशूकउद्दीन के खिलाफ 40 से 50 मुकदमे दर्ज हैं और कहा जाता है कि उसके संबंध माफिया डॉन अतीक अहमद से है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 March 2023, 5:41 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद अपराधियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) का बुलडोजर शुक्रवार को पूरामुफ्ती थाना अंतर्गत अहमदपुर अतरौली पहुंचा जहां अतीक अहमद के एक और करीबी माशूकउद्दीन के घर को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

पीडीए के सचिव अजीत सिंह ने बताया की माशूकउद्दीन के खिलाफ 40 से 50 मुकदमे दर्ज हैं और कहा जाता है कि उसके संबंध माफिया डॉन अतीक अहमद से है।

पीडीए के बुलडोजर ने शुक्रवार शाम चार बजे मकान गिराने की कार्रवाई शुरू की जो अब भी जारी है, इस कार्य के लिये तीन बुलडोजर और एक पोकलैंड मशीन लगाई गई है।

Published : 

No related posts found.