यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दो अधिकारियों को किया बर्खास्त, जानिये पूरा मामला

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने उच्च पदस्थ दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है, जिनमें सुरक्षा विभाग के प्रमुख भी शामिल हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2022, 4:02 PM IST
google-preferred

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने उच्च पदस्थ दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है, जिनमें सुरक्षा विभाग के प्रमुख भी शामिल हैं। इन अधिकारियों के नेतृत्व कौशल पर भी सवाल उठाया गया है और साथ ही रूस का साथ देने के लिए उन पर देशद्रोह के भी आरोप लगाए गए हैं।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार रात को अपने एक वीडियो संदेश में कहा, 'आज मैंने अभियोजक जनरल को पद से हटाने और यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के प्रमुख को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है।' (वार्ता)

Published :