Ukraine-Russia war: रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच 17 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ा यूक्रेन, कई शहरों पर बमबारी, सुमी में फंसे 700 भारतीय छात्र

डीएन ब्यूरो

रूस और यूक्रेन के बीच की जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस जंग के बीच 17 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़ चुके है। लेकिन अभी भी सुमी में 700 भारतीय छात्र फंसे हुए है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूक्रेन में फंसे 700 भारतीय छात्र
यूक्रेन में फंसे 700 भारतीय छात्र


नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध थमने का नाम तक नहीं ले रहा है। रूस की तरफ से यूक्रेन के कई शहरों में लगातार बमबारी हो रही है। इस जंग के कारण अब तक कुल 17 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन को छोड़कर जा चुके हैं। वहीं भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने काम लगातार कर रही है। ऐसे कुछ लिए रूस ने भी लोगों के बाहर निकलने के लिए सीजफायर का ऐलान किया था, जो अब टूट गया है। इसकी वजह से सुमी में 700 भारतीय छात्र फंस कर रह गए है। ये सभी भारतीय छात्र यूक्रेन से निकलने का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि सुमी रूस के बार्डर से सिर्फ 60 किलोमीटर दूर है। यहां पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच हर रोज लगातार बमबारी और गोलीबारी हो रही है। भारत सरकार सुमी में  फंसे भारतीयों को निकालने के लिए पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन जंग की वजह से उनका प्रयास पूरा नही हो पा रहा है।  

यूक्रेन में फंसे नागरिकों को बाहर निकालने के लिए रूस की तरफ से सीजफायर की घोषणा की भी की गई थी। जिसके बाद वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए बसें पहुंची, एक लंबे इंतजार के बाद भारतीय छात्र बस में बैठने ही वाले थे कि उसी समय सीजफायर तोड़ दिया गया। जिसकी वजह से छात्र वहां से निकल नहीं पाएं और फिर से वहीं फंस गए, सभी छात्रों को बंकरों में जाने की सलाह दी गई है। 

यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि पोल्तावा के रास्ते सुमी में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एक टीम को लगाया गया है। इसके अलावा दूतावास ने वहां के सभी छात्रों को बोल रखा है कि वो शॉर्ट नोटिस में वहां से निकलने के लिए हमेशा तैयार रहें।










संबंधित समाचार