ब्रिटेन के मंत्री ने लंदन में फलस्तीन समर्थक प्रदर्शन के दौरान “जिहाद” के नारे लगाए जाने की निंदा की

ब्रिटेन के एक मंत्री ने राजधानी में फलस्तीन के समर्थन में आयोजित प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर “जिहाद” के नारे लगाए जाने की रविवार को निंदा की। इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 October 2023, 6:28 PM IST
google-preferred

लंदन:  ब्रिटेन के एक मंत्री ने राजधानी में फलस्तीन के समर्थन में आयोजित प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर “जिहाद” के नारे लगाए जाने की रविवार को निंदा की। इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इजराइल-हमास संघर्ष को लेकर फलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शनिवार को लंदन, बर्मिंघम, कार्डिफ और बेलफास्ट में विरोध प्रदर्शन किए गए।

आप्रवासन मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने 'स्काई न्यूज' को बताया, “लंदन की सड़कों पर जिहाद का नारा लगाना पूरी तरह से निंदनीय है और मैं इस तरह के दृश्य कभी नहीं देखना चाहता।”

उन्होंने कहा, “यह आतंकवाद को बढ़ावा देने के समान है और कानून की पूरी ताकत से इससे निपटने की जरूरत है। पुलिस और क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) तय करे कि क्या आरोप लगाए जाएं... आतंकवाद रोधी कानून के तहत गिरफ्तारियां हुई हैं। और ब्रिटिश यहूदियों की रक्षा के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करना चाहिए।”

 

Published : 
  • 22 October 2023, 6:28 PM IST

Related News

No related posts found.