ब्रिटेन ने पाकिस्तान में पहली महिला उच्चायुक्त नियुक्त की

डीएन ब्यूरो

ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ राजनयिक जेन मैरियट को पाकिस्तान में अपनी अगली उच्चायुक्त नियुक्त करने की घोषणा की। वह पाकिस्तान में ब्रिटेन की पहली महिला ब्रिटिश दूत होंगी। इस नियुक्ति से पहले मैरियट (47) सितंबर, 2019 से केन्या में ब्रिटिश उच्चायुक्त थीं। पाकिस्तान में वह क्रिश्चियन टर्नर की जगह लेंगी। टर्नर दिसंबर, 2019 से पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त थे और अपना कार्यकाल पूरा कर वह जनवरी में पाकिस्तान से चले गये।

उच्चायुक्त नियुक्त (फाइल)
उच्चायुक्त नियुक्त (फाइल)


इस्लामाबाद: ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ राजनयिक जेन मैरियट को पाकिस्तान में अपनी अगली उच्चायुक्त नियुक्त करने की घोषणा की। वह पाकिस्तान में ब्रिटेन की पहली महिला ब्रिटिश दूत होंगी। इस नियुक्ति से पहले मैरियट (47) सितंबर, 2019 से केन्या में ब्रिटिश उच्चायुक्त थीं। पाकिस्तान में वह क्रिश्चियन टर्नर की जगह लेंगी। टर्नर दिसंबर, 2019 से पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चायुक्त थे और अपना कार्यकाल पूरा कर वह जनवरी में पाकिस्तान से चले गये।

यहां ब्रिटिश उच्चायोग ने एक बयान में कहा, ‘‘ पाकिस्तान में पहली महिला ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मध्य जुलाई में अपना पदभार संभालने वाली हैं।’’

अपनी नियुक्ति की घोषणा पर मैरियट ने कहा कि वह पाकिस्तान में अगली ब्रिटिश उच्चायुक्त नियुक्त किये जाने पर बहुत रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां वह पहले दो बार जा चुकी हैं।’’

 










संबंधित समाचार