Rajasthan: उज्जवला योजना वाले परिवार को 450 रुपए में गैस सिलेंडर एक जनवरी से

राजस्थान की नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने (बीपीएल) वाले परिवारों एवं उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर एक जनवरी से उपलब्ध कराना शुरू करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 December 2023, 9:24 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान की नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने (बीपीएल) वाले परिवारों एवं उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर एक जनवरी से उपलब्ध कराना शुरू करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने 'एक्स' पर लिखा,' 'मोदी जी की गारंटी' मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी। जो कहा सो किया।’’

उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सर्वसमावेशी मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' से प्रेरणा लेकर सुशासन को समर्पित राजस्थान सरकार ने प्रत्येक बीपीएल परिवार एवं उज्जवला योजना के हर लाभार्थी परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिसकी शुरुआत एक जनवरी से होगी।

शर्मा ने लिखा,‘‘डबल इंजन की भाजपा सरकार राजस्थान की मातृशक्ति के सम्मान, उत्थान और सशक्तीकरण हेतु कृत संकल्पित है।’’

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसकी घोषणा की थी।

इससे पहले दिन में, शर्मा ने टोंक में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा और सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी एवं सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में उसे स्थानांतरित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ''हम अपने घोषणापत्र के आधार पर राजस्थान के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

शर्मा ने यह भी कहा कि महिला सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है और उन्होंने अपराधियों को भाजपा शासन में अपराध करना बंद करने की चेतावनी भी दी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पेपर लीक मामले समेत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के घोटालों की जांच की जाएगी।

राज्य सरकार ने पहले ही पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारियों की अध्यक्षता में एक ‘एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स’ का गठन किया है।

Published : 
  • 27 December 2023, 9:24 PM IST

Related News

No related posts found.