यूजीसी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए शुरू किया ये अभियान

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मंगलवार को सीयू-चयन की शुरूआत की ताकि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाया जा सके। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2023, 6:47 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने मंगलवार को सीयू-चयन की शुरूआत की ताकि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाया जा सके।

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सीयू-चयन पोर्टल एकीकृत भर्ती पोर्टल है जिसे खास तौर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों की भर्ती के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह पोर्टल उपयोग करने में काफी आसान है और इसें भर्ती प्रक्रिया से जुड़े सभी हितधारकों की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि यूजीसी ने इस पोर्टल को विश्वविद्यालयों और आवेदकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। यह पोर्टल सभी विश्वविद्यालयों की रिक्तियां/विज्ञापन/रोजगार को सूचीबद्ध करने के एक साझा मंच के रूप में काम करेगा।

कुमार ने कहा कि पोर्टल पर भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रूप में पेश किया गया है जो आवेदन करने से लेकर चयन करने तक है।

इस पोर्टल में एक आवेदक के किसी एक या सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अवेदन करने के लिए एक लॉगइन है। इसमें वास्तविक आधार पर आवेदन पर नजर रखने तथा प्रत्येक आवेदक के लिए व्यक्तिगत आधार पर डैशबोर्ड की व्यवस्था है।

पोर्टल पर ई-मेल संवाद उपकरण तथा आवेदकों को ऑनलाइन फीडबैक देने की व्यवस्था है।

Published :