Maharashtra CM Oath Taking Ceremony: उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

आज गुरुवार को एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2019, 6:45 PM IST
google-preferred

मुंबईः आज महाराष्ट्र में शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। मुंबई के शिवाजी पार्क में उन्होनें 6 बजकर 40 मिनट पर कुल छह मंत्रीयों के साथ शपथ ली। इनमें तीन पार्टियों के दो-दो मंत्री शामिल हैं। ये समारोह बहुत ही बड़े स्तर पर आयोजन किया गया है। इस समारोह के दौरान लोगों की भीड़ से मैदान भरा हुआ नजर आया।

वहीं अजित पवार कल शपथ लेंगे, जिससे ये अभी तक साफ नहीं हुआ है कि डिप्टी सीएम बनना आखिर किसका तय हुआ है। इस शपथ ग्रहण में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी शामिल रहे हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस शपथ ग्रहण में मौजूद नहीं थीं, पर उन्होनें उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर बधाई दी है।