

उदयपुरवासियों की सेहत एवं शारीरिक क्षमताओं में अभिवृद्धि के लिए उदयपुर जिले में 50 स्थानों पर ऑपन जिम खोलने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
उदयपुर: राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुरवासियों की सेहत एवं शारीरिक क्षमताओं में अभिवृद्धि के लिए उदयपुर जिले में 50 स्थानों पर ऑपन जिम खोलने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि इसके तहत उदयपुर शहर में चिह्नित 30 राजकीय स्थानों एवं सभी 20 ब्लॉक्स में तैयार हो रहे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में यह ऑपन जिम स्थापित की जाएगी।
इस ऑपन जिम में बड़े बुजुर्ग एवं युवाओं के लिए व्यायाम की सुविधा होगी वहीं छोटे बच्चों के लिए खेल सुविधाओं का इंतजाम भी किया जाएगा, जिससे हर आयु वर्ग को इसका लाभ मिल सकेगा। (वार्ता)
No related posts found.