गांधी के संदेश को आत्मसात कर शांति की राह पर लौटी लेकसिटी, अंतिम दिन अहिंसा मार्च के नाम

डीएन ब्यूरो

शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा उदयपुर में चल रहे संभाग स्तरीय तीन दिवसीय गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन अहिंसा मार्च के नाम रहा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गांधी के संदेश को आत्मसात कर शांति की राह पर लौटी लेकसिटी
गांधी के संदेश को आत्मसात कर शांति की राह पर लौटी लेकसिटी


उदयपुर: शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा उदयपुर में चल रहे संभाग स्तरीय तीन दिवसीय गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिन अहिंसा मार्च के नाम रहा।

यह भी पढ़ें: सातवें राज्य वित्त आयोग अगस्त में उदयपुर में करेगा बैठक, जानिये इससे बड़े अपडेट

बुधवार को ही सुबह-सुबह ही देशभक्ति की स्वर लहरियों एवं रामधुन के साथ विभिन्न आयुवर्ग के साथ बड़ी संख्या में युवाओं का रैला सड़कों पर निकला तो लेकसिटी की फिज़ा गांधीमय हो उठी और चारों तरफ शांति और अहिंसा का संदेश प्रतिध्वनित हुआ।

यह अहिंसा मार्च शहर के गांधी ग्राउण्ड से शुरू होकर नगर निगम स्थित शहीद स्मारक पर थमा।इस अहिंसा मार्च को गांधीवादी विचारक कुमार प्रशांत, अनुजा निगम आयोग अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री डॉ.शंकर यादव एवं संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, सतीश राय, धर्मवीर कटेवा, मनीष शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ें: कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों की बढ़ी रिमांड, चार को भेजा गया जेल

इस अवसर पर कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, सीईओ मयंक मनीष, गांधी दर्शन समिति संयोजक पंकज कुमार शर्मा, एसीईओ विनय पाठक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के संभागियों, गांधीवादी विचारकों के नेतृत्व में उदयपुर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों,विभागीय अधिकारियों, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ शहर के प्रबुद्धजनों व युवाओं ने हजारों की तादाद में तिरंगों के साथ इस भव्य अहिंसा मार्च में भागीदारी निभाते हुए शांति, अंहिसा के साथ सद्भावना का संदेश दिया।  (वार्ता)










संबंधित समाचार