कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों की बढ़ी रिमांड, चार को भेजा गया जेल

राजस्थान के उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड मामले के दो मुख्य आरोपियों सहित तीन आरोपियों का रिमांड सोलह जुलाई तक बढ़ा दिया गया हैं जबकि चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2022, 6:29 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड मामले के दो मुख्य आरोपियों सहित तीन आरोपियों का रिमांड सोलह जुलाई तक बढ़ा दिया गया हैं जबकि चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं।

इस मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों को आज यहां एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने मुख्य आरोपी मोहम्मद गौस एवं रियाज अत्तारी तथा मोहसिन को सोलह जुलाई तक फिर रिमांड पर भेज दिया गया।

अदालत ने आरोपी आसिफ, वसीम अली, एवं फरहाद मोहम्मद सहित चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में गिरफ्तार इन सातों आरोपियों का मंगलवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में पेश किया गया। गत 28 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की हत्या कर देने के बाद इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। (वार्ता)

Published : 
  • 12 July 2022, 6:29 PM IST

Advertisement
Advertisement