दिल्ली में उबर के ऑटो चालक ने की गंदी हरकत, महिला पत्रकार का किया उत्पीड़न, जानिये पूरा मामला

प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान की एक महिला पत्रकार का उबर के ऑटो रिक्शा चालक ने कथित रूप से उत्पीड़न किया। पत्रकार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 March 2023, 10:54 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दो मार्च (भाषा) प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान की एक महिला पत्रकार का उबर के ऑटो रिक्शा चालक ने कथित रूप से उत्पीड़न किया। पत्रकार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है।

दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि उसे इस संबंध में शिकायत मिली है और उसने इसे लेकर दिल्ली पुलिस तथा टैक्सी कंपनी उबर को नोटिस जारी किया है। महिला पत्रकार का कहना है कि वह जल्द ही इस संबंध में पुलिस में शिकायत करेंगी।

महिला पत्रकार ने बुधवार को अपने साथ हुई इस घटना के बारे में ट्विटर पर बताया। वह उबर ऐप की मदद से ऑटो लेकर न्यू फ्रेंड्स कालोनी से मालवीय नगर जा रही थीं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने अपने घर से दोस्त के घर जाने के लिए ऑटो लिया। कुछ देर बाद मैंने महसूस किया कि ऑटो चालक वाहन में साइड में लगे शीशे से मुझे देख रहा है, मेरे वक्ष को घूर रहा है। मैं दाहिनी ओर खिसक गयी और अब बायीं ओर लगे शीशे में नजर नहीं आ रही थी।’’

पत्रकार ने लिखा, ‘‘उसने फिर दाहिनी ओर लगे शीशे में देखना शुरू कर दिया। इस पर मैं बिलकुल बायीं ओर खिसक गयी और अब मैं किसी भी शीशे में नजर नहीं आ रही थी। फिर मुझे देखने के लिए वह बार-बार पीछे मुड़ने लगा। मैंने सबसे पहले उबर के सुरक्षा उपायों का उपयोग करने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।’’

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पहली बार नंबर डायल किया तो आवाज स्पष्ट नहीं थी, और जब उन्होंने ऑटो चालक को टोका एवं शिकायत करने की बात कही तो उसने कहा ‘‘कर लो।’’

महिला ने आरोप लगाया, ‘‘मैंने फिर से नंबर मिलाया लेकिन नेटवर्क खराब होने के कारण आवाज सुनायी नहीं दे रही थी।’’ उन्होंने कहा कि वह राइड कैंसिल नहीं कर सकती थीं, क्योंकि यह कम दूरी की थी।

संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वह दिल्ली महिला आयोग और उबर को शिकायत दे चुकी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कई घंटे बाद उबर सपोर्ट (ग्राहक सेवा केन्द्र) ने मुझसे संपर्क किया और मैंने शिकायत दर्ज करायी।’’

संपर्क करने पर पुलिस ने बताया कि उसे इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

वहीं, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके दिल्ली महिला आयोग ने छह मार्च तक कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है।

Published : 
  • 3 March 2023, 10:54 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement