अपहरण के बाद दो युवकों की जलाकर हत्या, दो मुख्य आरोपी देहरादून से गिरफ्तार, जानिये पूरी वारदात
राजस्थान पुलिस ने भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों का अपहरण करने और उन्हें जलाकर मार डालने के मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर: राजस्थान पुलिस ने भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों का अपहरण करने और उन्हें जलाकर मार डालने के मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि दोनों आरोपियों को देहरादून के पास एक पहाड़ी गांव से गिरफ्तार किया गया, जहां वे छुपे हुए थे।
यह भी पढ़ें |
अपहरण के बाद दो युवकों को जलाकर जिंदा मार डाला, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा वारदात
भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि युवक नासिर व जुनैद के अपहरण तथा हत्या के मामले में वांछित मुख्य आरोपी नरेन्द्र कुमार उर्फ मोनू राणा और मोनू उर्फ गोगी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि ये दोनों देहरादून जिले के मटोगी गांव में छिपे हुए थे। दोनों हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं।
सिंह ने यहां जारी एक बयान में बताया कि गोपालगढ़ थाना पुलिस ने इन दोनों को भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: भरतपुर में किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या में बड़ा अपडेट, मृतक का भाई गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील में घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर (25) और जुनैद (35) के बुरी तरह जले शव 16 जनवरी को हरियाणा में भिवानी जिले के लोहारू में एक जली हुई जीप से मिले थे। इन दोनों का एक दिन पहले 15 फरवरी को कथित गोरक्षकों ने अपहरण कर लिया था।
इस संबंध में गोपालगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया था और पुलिस ने नामजद आरोपी रिंकू सैनी निवासी फिरोजपुर झिरका (हरियाणा) को 17 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में छह और आरोपी फरार हैं।