

राजस्थान पुलिस ने भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों के अपहरण तथा उन्हें जलाकर मार डालने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान पुलिस ने भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों के अपहरण तथा उन्हें जलाकर मार डालने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां बताया, ‘‘मोनू राणा और गोगी को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वे भरतपुर के जुनैद और नासिर के अपहरण तथा हत्या के मामले में वांछित थे।’’
प्रवक्ता के अनुसार इन लोगों पर 10000 रुपए का इनाम था और इन्हें भरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बारे में और अधिक जानकारी भरतपुर के पुलिस महानिरीक्षक तथा जिला पुलिस अधीक्षक बाद में देंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर (25) और जुनैद (35) के बुरी तरह जले शव 16 जनवरी को हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में जले हुए वाहन जीप में मिले थे। इन दोनों का एक दिन पहले 15 फरवरी को कथित गोरक्षकों ने अपहरण कर लिया था।
No related posts found.