हरिद्वार में दुपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, किशोर सहित दो गिरफतार

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड पुलिस ने बृहस्पतिवार को दुपहिया वाहन चोरों के एक गिरोह का कथित तौर पर पर्दाफाश करते हुए एक किशोर सहित दो बदमाशों को ​गिरफ्तार किया । गिरोह के कब्जे से आठ दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं ।

गिरफतार (फाइल)
गिरफतार (फाइल)


हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस ने बृहस्पतिवार को दुपहिया वाहन चोरों के एक गिरोह का कथित तौर पर पर्दाफाश करते हुए एक किशोर सहित दो बदमाशों को ​गिरफ्तार किया । गिरोह के कब्जे से आठ दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं ।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोर को नशे की लत ने अपराध के गर्त में धकेल दिया ।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान रेगुलेटर पुल के पास ये दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए ।

पुलिस पूछताछ में 16 वर्षीय किशोर ने बताया कि अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वह वाहन चोर गिरोह के साथ मिलकर दुपहिया वाहन चोरी करने लगा ।

पुलिस के अनुसार किशोर के साथ उसका एक साथी बिटटू भी गिरफतार किया गया है जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद का रहने वाला है । पुलिस का कहना है कि गिरोह का एक अन्य सदस्य प्रदीप फिलहाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है ।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आठ दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं जिन्हें आरोपियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराए थे ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कम उम्र का होने के बावजूद किशोर का दिमाग़ इतना तेज है कि वह पलक झपकते ही किसी भी दुपहिया वाहन का ताला तोड़ उस पर हाथ साफ कर देता था ।

 










संबंधित समाचार