J-K: हंदवाड़ा में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, 5 जवान शहीद

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सेना ने यहां दो आतंकियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में सेना के भी कई जवान शहीद हुए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़


श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवारा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी और दो जवान सहित राज्य पुलिस का एक उप निरीक्षक शहीद हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में 21-राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हुए हैं। कर्नल आशुतोष कई सफल ऑपरेशन के हिस्सा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को पता चला था कि कुछ आतंकवादियों ने कुपवाड़ा जिले में हंदवारा के चंगीमुला गांव के एक घर में आतंकवादियों ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया है। सेना और राज्य पुलिस ने इन्हें छुड़ाने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के तहत पांच सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी ने इस घर में जाकर सभी बंधकों को छुड़ा कर सुरक्षित निकाल लिया लेकिन इस दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की।










संबंधित समाचार