दो गांव में बालिका वधु बनने से बच गईं दो किशोरी, बैरंग लौटी बारात, गांव में हो रही खूब चर्चा, जानें पूरा अपडेट
महराजगंज जनपद के निचलौल थाना अंतर्गत दो किशोरियों का विवाह बाल संरक्षण अधिकारी ने रुकवा दिया। पूर्वांचल सेवा और पुलिस की टीम ने बारात को बैरंग वापस लौटा दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): जनपद महराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल अंर्तगत सीमावर्ती क्षेत्रों के दो गांवों में दो नाबालिग बच्चियों के विवाह की घटनाएं सामने आई हैं।
बहुआर पुलिस की सूचना पर बाल संरक्षण अधिकारी की मौजूदगी में पूर्वांचल सेवा और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवा दिया। ऐसी स्थिति में बारात बैरंग वापस लौट गई।
बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद ने बताया कि पुलिस की सूचना प्राप्त कर सीमावर्ती दो ग्रामसभाओं में पुलिस बल के साथ दो बालिकाओं का बाल विवाह रोककर उन्हें बालिका वधु बनने से रोक दिया गया है। आधार कार्ड से पता चला कि एक की उम्र 16 साल और दूसरी का उम्र 17 साल है।
इसके चलते विवाह रोकना पड़ा और बारात को निवेदन कर वापस लौटा दिया गया है।
इस दौरान बाल विवाह पर ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया।