CBI में मचे घमासान में नया मोड़, आलोक वर्मा के घर के बाहर से 4 संदिग्ध गिरफ्तार
सीबीआई में छिड़े संग्राम पर हर दिन नया मोड़ सामने आ रहा है। अब इस मामले में पुलिस ने गुरुवार सुबह सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा (छुट्टी पर भेजे गए )के घर के बाहर से 4 लोगों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट...
नई दिल्ली: जबरन छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर से देर रात चार संदिग्ध लोगों को दिल्ली पुलसि ने हिरासत में लिया है। ये सभी लोग आलोक वर्मा के घऱ के बाहर खड़े थे। जिसके बाद आलोक वर्मा के पर्सनल सुरक्षागार्ड उन्हें पकड़कर आवास के अंदर ले गए और पूछताछ शुरू की।
#WATCH: Earlier visuals of two of the four people (who were seen outside the residence of #AlokVerma) being taken for questioning. #CBI #Delhi pic.twitter.com/2KnqNfrnH0
यह भी पढ़ें | सीबीआई मामले को लेकर कांग्रेस का देश भर में प्रदर्शन, केंद्र सरकार निशाने पर
— ANI (@ANI) October 25, 2018
दिल्ली पुलिस चारो लोगों को पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है। ये चारों देर रात से वर्मा के घर के बाहर घूम रहे थे। खबरों के मुताबिक बुधवार देर रात चार लोग दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। इसके बाद वे आलोक वर्मा के बाहर चक्कर लगाने लगे।
यह भी पढ़ें |
आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नये डायरेक्टर नियुक्त
सीबीआई में घूस लेने के बाद मते घमासान के बाद सीवीसी की सिफारिश पर सरकार ने आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को कुछ समय के लिए छुट्टी पर भेज दिया है। चारों संदिग्धों के नाम हैं धीरज कुमार सिंह, अजय कुमार, प्रशांत कुमार, विनीत कुमार गुप्ता। इनके पास से इंटेलिजेंस ब्यूरो के कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल फोन मिले हैं।