Site icon Hindi Dynamite News

Ayodhya: तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

यूपी के अयोध्या में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ayodhya: तेज रफ्तार का कहर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

अयोध्या: जिले के बाबा बाजार पावर हाउस के पास दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस चौकी सैदपुर (Saidpur) के गनेशपुर गांव निवासी 26 वर्षीय सुनील कुमार तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी मोटरसाइकिल से मुजफ्फरा जा रहे थे। बाबा बाजार पावर हाउस के पास सामने से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल लेकर सारिक पुत्र वकील अपने साथी सुनील पुत्र वंशी के साथ आ रही था। बाइक की तेज स्पीड होने के चलते दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद थाना बाबा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया। 

एक की हालत गंभीर
सीएचसी में डॉक्टरों ने 26 वर्षीय सुनील तिवारी और 28 वर्षीय सारिक पुत्र वकील निवासी पारा पहाड़पुर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय सुनील पुत्र वंशी निवासी भैसौली का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल (Ayodhya District Hospital) रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

थानाध्यक्ष बाबा बाजार का बयान
इस मामले में थानाध्यक्ष बाबा बाजार शैलेंद्र कुमार आजाद (Shailendra Kuamr Azad) ने कहा कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी और घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव सीएससी रुदौली पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद दिलाने की बात कही। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version