एक बच्चा समेत ही एक ही गांव के दो लोगों की नदी में डूबने से मौत
सुलतानपुर जिले में बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव में दो लोगों की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई है।
सुलतानपुर: जिले में बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव में दो लोगों की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई है।
थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुनियारा मजरे इब्राहिमपुर गांव में गोलू निषाद (8) सोमवार की शाम गोमती नदी में नहाने उतरा था और नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया तथा जबतक तक परिजन उसे निकालने का प्रयास करते तब तक उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि मृतक गोलू का स्वास्थ्य भी सही नहीं रहता था। उसको दौरे की बीमारी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, यूपी पुलिस के दारोगा की मां समेत मौत
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह राधेश्याम (45) नाव से नदी के उस पार गया था और वापसी में जब वह बिना नाव के गोमती नदी पार कर रहा था तब वह डूबने लगा।
पुलिस के अनुसार शोर-गुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग उसे बचाने का प्रयास करते तब तक काफी देर हो गई थी। आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार घनश्याम भारतीय, थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, मौके पर पहुंचे और पीड़ित के परिजनों को ढांढस बंधाया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: सुलतानपुर में दो पक्षों को बीच खूनी संघर्ष, घायल युवक की मौत, जानें पूरा मामला