कर्नाटक के चामराजनगर जिले में तेंदुए का शिकार करने को लेकर दो लोग गिरफ्तार

कर्नाटक के चामराजनगर जिले में कथित रूप से तेंदुए का शिकार करने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से इस जीव के अवशेष बरामद किए गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 November 2023, 6:53 PM IST
google-preferred

चामराजनगर: कर्नाटक के चामराजनगर जिले में कथित रूप से तेंदुए का शिकार करने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से इस जीव के अवशेष बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि दोनों संदिग्धों शांतराजू और अर्जुन के पास से दो देशी पिस्तौल जब्त की गयीं। दोनों दोद्दैनदुवाड़ी के रहने वाले हैं।

उसने बताया कि कोल्लेगाल ग्रामीण थाने की एक टीम ने उन्हें शनिवार सुबह गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर चिक्कालुरू के समीप पुलिसकर्मियों की एक टीम ने इन दोनों को पकड़ा और तलाशी लेने पर उनके पास से दो देशी पिस्तौल मिलीं।

अधिकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान इन दोनों ने चार-पांच दिन पहले एक तेंदुए का शिकार करने और इसमें नटराज नामक एक अन्य साथी की संलिप्तता की बात कबूल की।

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने (दोनों संदिग्धों ने) खुलासा किया कि उन तीनों ने मिलकर कावेरीपुरी में कग्गालीपुरा के जंगलों में एक तेंदुए को मारा और जब वे उसकी खाल उतार रहे थे, तब उन्हें कुछ लोगों के उनके समीप आने की आवाज सुनायी दी। उन्हें डर हो गया कि उनकी पोल-पट्टी खुल जाएगी, ऐसे में वे तेंदुए का कंकाल वहीं छोड़कर भाग गये।’’

अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने इन दोनों से मिली सूचना के आधार पर काग्गलीपुरा के जंगल से वह कंकाल बरामद किया।

उन्होंने कहा कि हथियार कानून और वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो देशी पिस्तौल जब्त की हैं। तीसरे संदिग्ध की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।’’

Published : 
  • 20 November 2023, 6:53 PM IST

Related News

No related posts found.