पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किये

डीएन ब्यूरो

पंजाब के अमृतसर और तरनतारन जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तानी ड्रोन (फाइल)
पाकिस्तानी ड्रोन (फाइल)


चंडीगढ़: पंजाब के अमृतसर और तरनतारन जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे अमृतसर के रतन खुर्द गांव के पास बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी। अधिकारी ने कहा, ‘‘निर्धारित अभ्यास के तहत ड्रोन को रोकने का प्रयास किया गया।’’

उन्होंने बताया कि सोमवार को बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान रतन खुर्द गांव के खेत से बैटरी सहित ड्रोन (हेक्साकॉप्टर) को बरामद कर लिया गया।

एक अन्य घटना में बीएसएफ के जवानों ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे तरनतारन जिले के राजोके गांव के पास पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन की आवाज सुनी, जिसके बाद उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया कि बाद में एक संयुक्त तलाशी के दौरान बीएसएफ और पुलिस ने राजोके के एक खेत से ड्रोन (क्वाडकॉप्टर) को बरामद कर लिया।

 










संबंधित समाचार