वायनाड में केरल पुलिस के कमांडो दल के साथ मुठभेड़ के बाद दो माओवादी पकड़े गए

वायनाड जिले के एक वन क्षेत्र में मंगलवार को देर रात केरल पुलिस के कमांडो दल के साथ मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों को पकड़ लिया गया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 November 2023, 11:11 AM IST
google-preferred

वायनाड: जिले के एक वन क्षेत्र में मंगलवार को देर रात केरल पुलिस के कमांडो दल के साथ मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों को पकड़ लिया गया। 

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि केरल पुलिस के विशेष दलों और माओवादियों के बीच थलप्पुझा पुलिस थाना क्षेत्र के पेरिया इलाके में मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात हुई इस मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों को पकड़ा गया जिनमें से एक महिला है।

यह घटना तब हुई जब करीब पांच माओवादियों का एक समूह अपने मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए एक घर में जाने का प्रयास कर रहा था।

सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान समूह के तीन सदस्य घटनास्थल से भाग निकले।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पकड़े गए माओवादियों को पूछताछ के लिए पास के एक पुलिस शिविर में ले जाया गया है।

केरल पुलिस के दलों ने पड़ोसी कोझिकोड जिले में दिन में पकड़े गए एक माओवादी समर्थक से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था।

अभियान के दौरान, माओवादियों ने राज्य पुलिस के विशेष कमांडो बलों, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और थंडरबोल्ट स्क्वाड पर गोलीबारी की।

Published : 
  • 8 November 2023, 11:11 AM IST

Advertisement
Advertisement