सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में KLO के दो उग्रवादी ढेर, चार गिरफ्तार, देखिये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

असम के कोकराझार जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के एक गुट के दो उग्रवादी मारे गए जबकि चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुठभेड़ में KLO के दो उग्रवादी ढेर
मुठभेड़ में KLO के दो उग्रवादी ढेर


कोकराझार: असम के कोकराझार जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के एक गुट के दो उग्रवादी मारे गए जबकि चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, “चक्रशिला पहाड़ी और आसपास के जंगल में केएलओ के सदस्यों की गतिविधि और प्रशिक्षण शिविर के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद असम पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल द्वारा आज सुबह चार बजे तलाशी अभियान शुरू किया गया।” उन्होंने बताया कि अभियान में केएलओ के दो शिविर भी नष्ट हो गए।

असम पुलिस के प्रवक्ता प्रशांत कुमार भुइयां ने बताया कि शिविरों से भारी मात्रा में आईईडी सामग्री, विस्फोटक, तार और साजो-सामान बरामद हुआ जिसे नष्ट कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे अभियान दल ने कुछ उग्रवादियों को जंगल में घूमते देखा।

भुइयां ने कहा, “उन्हें रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में अभियान दल ने नियंत्रित तरीके से जवाबी कार्रवाई की।”

उन्होंने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद इलाके की तलाशी ली गई तो दो घायल व्यक्ति मिले, जिनके पास दो पिस्तौल पड़ी थीं। उन्होंने कहा कि घायल उग्रवादियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भुइयां ने बताया कि उनकी पहचान उदलगुरी जिले के अभिजीत डेका और बोंगाईगांव के निपुन रे के रूप में हुई।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि अभियान में संगठन के चार उग्रवादी पकड़े गए, जिनमें से तीन उदलगुरी जिले के निवासी हैं और एक असम के चिरांग जिले का निवासी है।










संबंधित समाचार