दिल्ली के वेलकम इलाके में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, चार अन्य घायल

पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में एक खड़े ट्रक में किसी अन्य ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से दो लोगों की मौत हो गई, और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Updated : 25 May 2023, 5:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में एक खड़े ट्रक में किसी अन्य ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से दो लोगों की मौत हो गई, और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घटना वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास फ्लाईओवर पर बुधवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे हुई।

पूर्वोत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जॉय तिर्की ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोनी के निवासी शिकायतकर्ता दोजे ने कहा कि वह ट्रक में मजदूरी का काम करता है। नौरंग ट्रक का चालक है और वह भी लोनी निवासी है। हादसे के वक्त गाड़ी में तीन अन्य सहायक भी मौजूद थे। उनकी पहचान सुनील, रवि किशन और सतीश कुमार के रूप में हुई है।”

पुलिस ने बताया कि ट्रक में ईंटें लदी हुई थीं, जिन्हें करोल बाग ले जाया जाना था।

डीसीपी ने बताया कि रात करीब 12.30 बजे ट्रक फ्लाईओवर पर था तभी उसका एक टायर फट गया। दोजे टायर के नट खोल रहा था जब एक अन्य ट्रक ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले दो लोगों की पहचान रवि किशन और सतीश कुमार के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए चार अन्य लोगों की पहचान दोजे, महेश, नौरंग और सुनील के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक द्वारा पीछे से टक्कर मारी गई, महेश उसका चालक है।

डीसीपी तिर्की ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत वेलकम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में बृहस्पतिवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को तड़के करीब तीन बजे मिली।

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय व्यक्ति निगमबोध घाट के पास फुटपाथ पर सो रहा था। भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेजी से लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाना) और 304-ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

 

Published : 
  • 25 May 2023, 5:57 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement