फिलाडेल्फिया में गोलीबारी की घटना में दो की मौत, पांच घायल: पुलिस

फिलाडेल्फिया में मंगलवार रात को गोलीबारी की एक घटना में दो पुरुषों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हिंसा की यह घटना मादक पदार्थों से जुड़ी हो सकती है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 November 2023, 3:55 PM IST
google-preferred

फिलाडेल्फिया: मंगलवार रात को गोलीबारी की एक घटना में दो पुरुषों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हिंसा की यह घटना मादक पदार्थों से जुड़ी हो सकती है।

उत्तरी फिलाडेल्फिया के फेयरहिल स्ट्रीट में रात करीब 8.30 बजे पुलिस को गोली चलने की खबर मिली। अंतरिम पुलिस आयुक्त जॉन स्टेनफोर्ड ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो चार लोग घायल पड़े मिले।

उन्होंने कहा कि सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया।

तीन अन्य घायलों को भी अस्पतालों में भर्ती कराया गया और उनकी मौजूदा स्थिति की जानकारी नहीं है।

स्टेनफोर्ड के अनुसार घटना में कम से कम 70 गोलियां चलीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि मौके पर कुछ हथियारों के साथ मादक पदार्थ भी मिले हैं और जांचकर्ताओं का मानना है कि इसमें कई हमलावर शामिल थे।

Published : 
  • 22 November 2023, 3:55 PM IST

Advertisement
Advertisement