

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के सितारगंज पुलिस ने दो अलग अलग घटनाओं में स्मैक की तस्करी के आरोप में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रूद्रपुर: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के सितारगंज पुलिस ने दो अलग अलग घटनाओं में स्मैक की तस्करी के आरोप में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।ऊधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सितारगंज की शक्तिफार्म व सिसौना चौकी पुलिस की ओर से सोमवार को संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान अलग अलग घटनाओं में गुरमेज सिंह निवासी बसगर टिब्बी शक्तिफार्म, थाना सितारगंज, ऊधमसिंह नगर व सिमरनजीत कौर उर्फ सीमा निवासी ग्राम पहाड़ी उकरौली, सितारगंज, ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। (वार्ता)
No related posts found.