वन विभाग की टीम ने चीतल समेत वन्यजीवों का शिकार करने वाले दो शिकारियों को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिग्रामपुर के जंगल में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान चीतल का शिकार करने के मामले में दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो शिकारी गिरफ्तारी (फाइल फोटो )
दो शिकारी गिरफ्तारी (फाइल फोटो )


दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिग्रामपुर के जंगल में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान चीतल का शिकार करने के मामले में दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | मनरेगा कार्यों में चार लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

जिला वन मंडल अधिकारी महेंद्र उईके ने बताया कि सिग्रामपुर वन परिक्षेत्र के साईपुरा बीट में एक सूचना के आधार पर कल रात गश्ती दल ने कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: पुलिस के हत्थे चढ़ा पिस्टलों का सौदागर, एक साल से था फरार

इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन दो अंधेरे में भाग निकले। आरोपियों की पहचान शेख सलीम और फुलकर केवट के रूप में हुयी है। दोनों पड़ोसी जिला जबलपुर के निवासी हैं। आरोपी मोटरसाइकल पर सवार थे। (यूनिवार्ता)










संबंधित समाचार