Mumbai: दो दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने शेयर किया था ये खास पोस्ट, लिखा था-मुश्किल वक्त..
महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं। इस खबर से दो दिन पहले ही अमिताभ ने एक खास पोस्ट सोशल मिडिया पर शेयर किया था। पढ़ें पूरी खबर..
मुंबईः शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों इस समय मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं।
फिलहाल डॉक्टरों ने दोनों की हालत स्थिर बताई है और दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टर की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। बता दें कि इस खबर से दो दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने एक ट्विट पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने गुलजार की एक कविता अपने आवाज में बोली थी।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया खास पोस्ट, बताया किस तरह के लोगों से रहें दूर
T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020
All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !
अपने इन शब्दों के माध्यम से अमिताभ ने लोगों को कोरोना काल से लड़ने और इसके खिलाफ अपना संयम बनाए रखने को प्रेरित किया था। उन्होंने 8 जुलाई को ट्वीट कर यह खूबसूरत कविता साझा की थी।
T 3586 - This too shall pass .. pic.twitter.com/sjx3UV13c6
यह भी पढ़ें | Unlock Guidelines in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार का अनलॉक को लेकर ऐलान, जानिए किस दिन से और किस आधार पर मिलेगी छूट
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 8, 2020
बता दें कि जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट भी किया गया था। तीनों के टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव पाए गए। इस समय पूरा देश उनके ठीक होने की दुआ कर रहा हैं।