पुंछ में दुर्घटनावश गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बृहस्पतिवार को दुर्घटनावश गोली चलने की घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक उप-निरीक्षक समेत दो कर्मी घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2023, 5:43 PM IST
google-preferred

जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले में बृहस्पतिवार को दुर्घटनावश गोली चलने की घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक उप-निरीक्षक समेत दो कर्मी घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार सीआरपीएफ के सिपाही नवजोत राय डिग्री कॉलेज पुंछ के पास गश्त लगा रहे थे, तभी उनकी सर्विस राइफल दुर्घटनावश चल गई, जिससे वह और उप-निरीक्षक रजनी कांत को गोली लग गई।

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के दोनों कर्मियों को उनके सहयोगियों द्वारा तुरंत पुंछ के नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को विशेष उपचार के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

No related posts found.