हिंदी
उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उसहैत क्षेत्र में समझौते के नाम पर दस हजार रूपये की मांग करने वाले दो पुलिस कर्मियो काे निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बदायूँ: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उसहैत क्षेत्र में समझौते के नाम पर दस हजार रूपये की मांग करने वाले दो पुलिस कर्मियो काे निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि साेशल मीडिया पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने दोनो द्वारा सीओ उझानी को जांच के निर्देश दिए।
उझानी सीओ की जांच में सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में प्रथम दृष्टता दोनों सिपाहियों अभिषेक गोयल एवं मनोज कुमार को निलंबित करते हुये विभागीय जांच के आदेश दिए है।(वार्ता)
No related posts found.