काशीपुर में बाइस लाख की जाली मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उधम सिंह नगर पुलिस एवं स्पेशल आपरेशन ग्रुप की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कथित रूप से जाली मुद्रा बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 22 लाख रू से अधिक के नकली नोट बरामद किए ।

जाली मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार (फाइल)
जाली मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार (फाइल)


रूद्रपुर: उधम सिंह नगर पुलिस एवं स्पेशल आपरेशन ग्रुप की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कथित रूप से जाली मुद्रा बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 22 लाख रू से अधिक के नकली नोट बरामद किए ।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों के पास से नकली नोटों के अलावा हाई क्वालिटी स्याही, प्रिंटर, ई-स्टाम्प पेपर, पेपर कटर मशीन आदि उपकरण भी बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर काशीपुर पुराना ढेला पुल के पास सड़क किनारे मोटरसाइकिल पर बैठे आरोपियों—राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू तथा बूटा सिंह को 22,08,500 रू की नकली मुद्रा के साथ गिरफतार किया गया।

उन्होंने बताया कि उनके पास से पांच सौ रुपये के दोनों तरफ छपे कुल 4417 नोट तथा एक तरफ छपे 18 नोट बरामद हुए हैं।

दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिजनौर में बड़ापुर- भोगपुर मार्ग के किनारे स्थित जनसेवा केंद्र के अंदर मशीनों और उपकरणों से जाली नोट छापते थे।

आरोपियों ने बताया कि जाली नोटों को भीड़ भाड़ वाली जगहों में असली के रुप में चलाकर उन्होंने अच्छा मुनाफा कमाया और आज वे काशीपुर में उन्हें चलाने आए थे ।

उन्होंने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से यह काम करते आ रहे हैं और नकली नोटों को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर व अन्य कई जिलों में चलाकर अच्छा लाभ कमा चुके हैं।

आरोपी राजू पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों को अपराधिक इतिहास खंगालने के साथ ही यह जानने का प्रयास कर रही है कि उनके तार अन्य गिरोहों से तो नहीं जुड़े हुए हैं ।










संबंधित समाचार