दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में आग लगने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

यहां मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थान में आग लगने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Updated : 17 June 2023, 9:10 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यहां मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थान में आग लगने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुखर्जी नगर के बत्रा कॉम्प्लेक्स में भंडारी हाउस में आग लगने से वहां कोचिंग क्लास लेने वाले सैकड़ों छात्रों का जीवन खतरे में पड़ गया था। इस घटना के बाद घनी आबादी वाले इस इलाके की इमारतों में अग्नि सुरक्षा मानकों को लेकर में चिंता बढ़ गई है, जहां लगभग हर नुक्कड़ और कोने में कोचिंग सेंटर हैं।

डीसीपी ने कहा कि मुखर्जी नगर के निवासी शिवेश मिश्रा (45) और मॉडल टाउन में रहने वाले श्याम सुंदर भारती (54) को गिरफ्तार किया गया और बाद में एक अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया।

पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति भंडारी हाउस से संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों से जुड़े हैं। उनमें से एक संस्थान का सीईओ है, जबकि दूसरा एक अन्य कोचिंग संस्थान का मालिक है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) जितेन्द्र मीणा ने कहा कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुखर्जी नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान कोचिंग संस्थान के 12 छात्रों और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए।

 

Published : 
  • 17 June 2023, 9:10 AM IST

Related News

No related posts found.