दुष्कर्म के आरोपी महराजगंज के तत्कालीन रजिस्ट्रार समेत दो को मिली अंतरिम जमानत, पासपोर्ट जब्त

महराजगंज के तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश राम समेत दो लोगो को अंतरिम जमानत मिल गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 8 May 2024, 5:54 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के रजिस्ट्रार रहे राकेश राम समेत दो लोगो को हाई कोर्ट से दुष्कर्म के मामले में अंतरिम जमानत मिल गई है। साथ ही सहयोगी का पासपोर्ट सीजेएम न्यायालय महराजगंज में जमा कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक वर्ष पहले महराजगंज के रजिस्ट्रार रहे राकेश राम समेत दो लोगों पर एक युवती द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्यालय में हंगामा किया गया था।

जिसमें युवती के तहरीर पर सदर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 10364/2023 के तहत धारा 376, 377,232,504 और दूसरा मामला अपराध संख्या 328/2023 504, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमे आरोपी रहे तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश राम का 10 अप्रैल 2024 को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था।

जिसमें आरोपी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो आरोपी समेत दो लोग राजेश राम और शैलेंद्र सिंह चौहान ऊर्फ सम्राट सिंह को 30 अप्रैल 2024 को अंतरिम अग्रिम जमानत देते हुए न्यायालय ने शर्त संबंधित आदेशों का पालन करने की हिदायत दी।

इस दौरान दूसरे आरोपी सम्राट सिंह का पासपोर्ट महराजगंज सीजेएम कार्यालय में जमा कराया गया है।

Published : 
  • 8 May 2024, 5:54 PM IST