

लंबे समय से उलझ रही पंजाब की सियासत में बड़ा उलटफेर सामने आया है। विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर की कुर्सी खतरे में पड़ती दिख रही है। जानिये ताजा अपेडट
नई दिल्ली: लंबे समय से उलझती आ रही पंजाब की सियासत में बड़ा उलटफेर सामने आया है। पंजाब कांग्रेस में लंबी खींचतान के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है, जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी जाती हुई दिख रही है।
डाइनामाइट न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक दल की बैठक से पहले ही पार्टी हाईकमान ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा मांग लिया है, जिसके बाद पंजाब की राजनीति का एक और नया अध्याय खुल सकता है।
बता दें कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों द्वारा मोर्चा खोलने के बाद पार्टी ने शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक आज शाम 5 बजे होनी है। यह बैठक पंजाब कांग्रेस के लिये बेहद अहम मानी जा रही है, जिसमे राज्य की सत्ता बदलती दिख सकती है। लेकिन इस बैठक से पहले ही कैप्टन से इस्तीफा मांगने की चर्चाएं जोरों पर है।
यह भी जानकारी सामने आयी है कि कुर्सी पर खतरे को भांपते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने खेमे के विधायकों के साथ दोपहर दो बजे बैठक करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर इस बैठक से माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा ने ट्वीट कर लिखा, 2017 में पंजाब ने हमें 80 विधायक दिए, लेकिन दुखद ये है कि कांग्रेस पार्टी एक अच्छा मुख्यमंत्री पंजाब को नहीं दे पाई। पंजाब के दुख और दर्द को समझते हुए अब समय आ गया है कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदला जाए।