Turkey Air Cancel: हिमपात के कारण तुर्की में 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द, जाने पूरी डिटेल

तुर्की की विमानन कंपनियों पेगासस एयरलाइंस और टर्किश एयरलाइंस ने राजधानी अंकारा और मुख्य शहर इस्तांबुल में भारी हिमपात के कारण कुल 370 उड़ानें रद्द कर दी हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2023, 1:15 PM IST
google-preferred

इस्तांबुल: तुर्की की विमानन कंपनियों पेगासस एयरलाइंस और टर्किश एयरलाइंस ने राजधानी अंकारा और मुख्य शहर इस्तांबुल में भारी हिमपात के कारण कुल 370 उड़ानें रद्द कर दी हैं।

स्पूतनिक द्वारा प्राप्त एक सूची के अनुसार, पेगासस एयरलांस ने 6-7 फरवरी के लिए निर्धारित कई शहरों की कुल 200 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं। ये सभी उड़ानें सबिहा गोकसेन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से आने-जाने वाली थीं।

वहीं, टर्किश एयरलाइंस ने सोमवार को 170 उड़ानें रद्द कर दी। इनमें से 152 इस्तांबुल हवाई अड्डे के लिए और 18 सबिहा गोकसेन हवाई अड्डे के लिए निर्धारित थीं।

इस्तांबुल और राजधानी अंकारा में भारी हिमपात के कारण सोमवार को स्कूल बंद कर दिये गये। (वार्ता)