धीमी पिचों पर अपनी बल्लेबाजी सुधारने की कोशिश कर रहे हैं : गिल

डीएन ब्यूरो

शतकवीर शुभमन गिल को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाज एशिया कप सुपर फोर मैच में धीमी पिच पर बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ जूझते नजर आये लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वे ऐसी पिचों पर महारत हासिल करने के लिए अपने बल्लेबाजी कौशल पर काम कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारतीय बल्लेबाज शतकवीर शुभमन गिल
भारतीय बल्लेबाज शतकवीर शुभमन गिल


कोलंबो: शतकवीर शुभमन गिल को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाज एशिया कप सुपर फोर मैच में धीमी पिच पर बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ जूझते नजर आये लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वे ऐसी पिचों पर महारत हासिल करने के लिए अपने बल्लेबाजी कौशल पर काम कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारत को इस मैच में छह रन से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल खेलेगी। गिल ने कहा कि विश्व कप और एशिया कप फाइनल को देखते हुए इस पहलू पर ध्यान लगाना महत्वपूर्ण है।

भारतीय टीम गिल के शतक के बावजूद 265 रन के लक्ष्य को हासिल करने में असफल रही। गिल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से ऐसा विभाग है जिसमें हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां आने से पहले बेंगलुरु में हमारा शिविर लगा था और हम इसी तरह के विकेटों पर अभ्यास कर रहे थे। ’’

यह भी पढ़ें | भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर फोर मैच का स्कोर

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप इतना लंबा टूर्नामेंट है कि हम जितना टूर्नामेंट में आगे बढ़ेंगे, विकेट धीमा होता जायेगा। ’’

गिल ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी इकाई ‘डॉट गेंदों’ को कम करने की कोशिश कर रही है ताकि ‘स्ट्राइक रोटेशन’ बढ़ाया जा सके।

इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘क्रीज पर उतरने वाले बल्लेबाज के लिए स्ट्राइक रोटेट करके इन डॉट गेंद को कम करना इतना आसान नहीं है। बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम इस पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। ’’

यह भी पढ़ें | बारिश के कारण श्रीलंका-पाकिस्तान सुपर फोर मैच शुरु होने में विलंब

 










संबंधित समाचार