International: अस्पताल से तीन दिन में ही छुट्टी मिलने पर सवालों के घेरे में ट्रंप का कोरोना संक्रमित होना

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तीन दिन बाद ही अस्पताल से वापस आने के कारण उनके कोरोना संक्रमित होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2020, 3:17 PM IST
google-preferred

वॉशिंगटनः तीन दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिलने के गबाद कई लोगों ने उनके कोरोना संक्रमित होने पर सवाल खड़े किए हैं।

ट्रंप के अस्पताल में भर्ती होने के साथ-साथ वीडियो संदेश जारी करना और फिर अपने समर्थकों के साथ निकलकर अस्पताल के बाहर मौजूद समर्थकों का अभिवादन करना जैसी चीजों के बाद लोगों ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रंप को देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। 

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उन्हें इलाज के लिए वाल्टर रीड नेशनल मिलेट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। वह अस्पताल से सोमवार की शाम मास्क लगाकर बाहर निकले। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा- मुझे काफी अच्छा लग रहा है। कोरोना से डरने की जरुरत नहीं है। इसे अपने जीवन पर हावी नहीं होने दें।