प्रतापगढ़ में ट्रक ने स्कूल वाहन को मारी टक्कर: एक छात्रा की मौत, आठ अन्य घायल

प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर क्षेत्र में सोमवार को छात्र-छात्राओं को ले जा रहे एक वाहन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक छात्रा की मौत हो गयी और चालक समेत आठ अन्य लोग घायल हो गये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2023, 8:22 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर क्षेत्र में सोमवार को छात्र-छात्राओं को ले जा रहे एक वाहन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक छात्रा की मौत हो गयी और चालक समेत आठ अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाबूगंज स्थित एक निजी स्कूल का वाहन पतुलकी गांव से छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल आ रहा था। रास्ते में लीलापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर बाजार में एक मोड़ के पास सामने से आ रहे एक लोडर ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में स्कूल वाहन चालक असगर अली तथा आठ अन्य विद्यार्थी जख्मी हो गये। सभी को लालगंज स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मानसी (आठ) नामक छात्रा को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 

Published : 

No related posts found.