ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे, ट्रक में आग लगने से चालक की मौत

बादलपुर थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक चालक की जलकर मौत हो गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2023, 11:01 AM IST
google-preferred

नोएडा: बादलपुर थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक चालक की जलकर मौत हो गई।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह करीब पांच बजे ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार पानीपत से फरीदाबाद की तरफ जा रहा था। वह जैसे ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के कल्दा गांव के पास पहुंचा तो उसका ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक अन्य ट्रक से जा टकराया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा ट्रक में आग लग गई। आग लगने के कारण ट्रक का चालक धर्मेंद्र अंदर ही फंस गया तथा जलने से उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

No related posts found.