Accident In UP: लखीमपुर में ट्रक ने भीड़ को रौंदा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 January 2023, 10:59 AM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी 28 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामापुर चौकी के आगे पनगी खुर्द के पास देर रात यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार और स्कूटी की टक्कर में घायलों को देखने के लिये लोग जमा हो गये थे। इस बीच बहराइच की ओर से आ रहे एक ट्रक ने खड़े लोगों को रौंद दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पांच को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

अन्य पांच का इलाज किया जा रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।उन्होने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार व तेज गति से राहत कार्यों को कराने के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान वीरेन्द्र वर्मा,करन निषाद,रिजवान,पारस और करूणेश के तौर पर की गयी है। सभी मृतक पनगी खुर्द गांव के निवासी बताये जाते हैं।

No related posts found.