त्रिपुरा: नौ हजार से अधिक घरों को रोशन करने के लिए लगाए जाएंगे सौर माइक्रो ग्रिड

केंद्र ने 9,000 से अधिक घरों को रोशन करने के लिए त्रिपुरा के दूरदराज के इलाकों में 274 सौर माइक्रो ग्रिड स्थापित करने के लिए राज्य को 81 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2024, 3:45 PM IST
google-preferred

अगरतला:  केंद्र ने 9,000 से अधिक घरों को रोशन करने के लिए त्रिपुरा के दूरदराज के इलाकों में 274 सौर माइक्रो ग्रिड स्थापित करने के लिए राज्य को 81 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की परियोजना के तहत ये माइक्रो ग्रिड धलाई, उनाकोटी और दक्षिण, पश्चिम और उत्तरी त्रिपुरा जिलों के गांवों में स्थापित किए जाएंगे, जहां पारंपरिक ऊर्जा का लाभ नही मिल पाता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक त्रिपुरा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मंत्रालय ने दूरदराज के इलाकों विशेषकर जनजातीय बस्तियों में 274 सौर माइक्रो ग्रिड स्थापित करने के लिए त्रिपुरा को 81 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जहां पारंपरिक बिजली आपूर्ति अब तक लोगों तक नहीं पहुंची है। परियोजना के तहत कुल 9,250 परिवार लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में अब भी कई जनजातीय और गैर-जनजातीय बस्तियां हैं जहां पृथक भौगोलिक स्थिति और कम जनसंख्या घनत्व के कारण बिजली अब तक नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में सौर ऊर्जा का उपयोग करके ऐसे घरों को रोशन किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक सौर माइक्रो ग्रिड की क्षमता किसी विशेष बस्ती की आबादी के आधार पर दो किलोवाट से 25 किलोवाट तक होगी। शुल्क दर को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लाभार्थी को बिजली की खपत के लिए एक छोटी राशि का भुगतान करना होगा।’’ चालू वित्त वर्ष में इस परियोजना का काम शुरू होने की उम्मीद है।

 

No related posts found.