

लोकसभा चुनाव से पहले त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता माणिक देव की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय घोषणापत्र समिति की शनिवार को घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
अगरतला: लोकसभा चुनाव से पहले त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता माणिक देव की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय घोषणापत्र समिति की शनिवार को घोषणा की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टीपीसीसी अध्यक्ष आशीष कुमार साहा ने कहा, ‘‘हमने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करने और चुनाव से पहले कम से कम 10 महत्वपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा पेश करने के लिए एक घोषणापत्र समिति का गठन किया है।’’
उन्होंने कहा कि समिति को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के साथ मामला उठाने के लिए जनवरी के अंत तक टीपीसीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।
साहा ने कहा कि जिला स्तरीय कमेटी को राज्य भर में सदस्यता अभियान शुरू करने के लिए कहा गया है।
No related posts found.