तृणमूल कांग्रेस आज से कूच बिहार से शुरू हो रहा ये खास अभियान, जानिये पूरा अपडेट

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आज कूच बिहार जिले से विशाल जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू करने वाली है। पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी की अगले दो महीने में समूचे राज्य की यात्रा करने की योजना है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2023, 12:33 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आज कूच बिहार जिले से विशाल जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू करने वाली है। पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी की अगले दो महीने में समूचे राज्य की यात्रा करने की योजना है।

अभिषेक तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे हैं और ममता के बाद वह पार्टी में दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं। अभिषेक बनर्जी ‘तृणमूल ए नबाजोवार’ अभियान की शुरुआत करेंगे, जो 60 दिनों तक जारी रहेगा।

अभियान के दौरान वह करीब 3,500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और समूचे राज्य में 250 से अधिक रैलियां करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘25 अप्रैल से हमलोग उत्तरी बंगाल में कूच बिहार से अपना अभियान शुरू करेंगे। अगले दो महीने राज्य के कई जिलों की यात्रा करेंगे और दक्षिण 24 परगना में सागर द्वीप पर अपनी यात्रा समाप्त करेंगे। अभियान के दौरान हमारा लक्ष्य हर जिले और ग्राम पंचायत को कवर करना है।’’

उन्होंने कहा कि इस जनसंपर्क अभियान का उद्देश्य लोगों तक पहुंचना है और उन्हें गुप्त मतदान के जरिए आगामी पंचायत चुनावों के लिए तृणमूल उम्मीदवार के पक्ष में फैसला करने के लिए प्रेरित करना है।

 

आज अभिषेक उस व्यक्ति के परिजनों से मिलने वाले हैं जिसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दिनहाटा इलाके में मवेशी तस्करी के आरोप में मार दिया था।

No related posts found.