वरुण बेवरेजेज के शुद्ध लाभ में जबरदस्त मुनाफा, जानिये कितने करोड़ रुपये कमाये

डीएन ब्यूरो

पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज का चालू साल की दूसरी (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 25.4 प्रतिशत बढ़कर 1,005.42 करोड़ रुपये रहा है। राजस्व बढ़ने और मार्जिन में सुधार के चलते कंपनी का मुनाफा अच्छा रहा है। कंपनी कैलेंडर साल जनवरी-दिसंबर का अनुसरण करती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वीबीएल के चेयरमैन रवि जयपुरिया
वीबीएल के चेयरमैन रवि जयपुरिया


नयी दिल्ली:  पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज का चालू साल की दूसरी (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 25.4 प्रतिशत बढ़कर 1,005.42 करोड़ रुपये रहा है। राजस्व बढ़ने और मार्जिन में सुधार के चलते कंपनी का मुनाफा अच्छा रहा है। कंपनी कैलेंडर साल जनवरी-दिसंबर का अनुसरण करती है।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 802.01 करोड़ रुपये था।

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (वीबीएल) ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़कर 5,699.73 करोड़ रही। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 5,017.57 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा, ‘‘ दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 25.4 प्रतिशत बढ़कर 1,005.42 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 802 करोड़ था।’’

चालू साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 14.18 प्रतिशत बढ़कर 5,741.33 करोड़ रुपये रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वीबीएल के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा कि पूरी तिमाही में असामान्य रूप बेमौसम बारिश होने के चलते भारत में नरम मांग के बावजूद कंपनी ने इस तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है।

कंपनी का चालू साल की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 11.68 प्रतिशत बढ़कर 4,430 करोड़ रुपये रहा था।










संबंधित समाचार