दिल्ली एम्स में मरीजों का इलाज होगा आसान, बस डाउनलोड करें ये ऐप

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए आपस में बातचीत के वास्ते ऐप ‘संदेश’ का इस्तेमाल प्रारंभ किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 July 2023, 1:18 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए आपस में बातचीत के वास्ते ऐप ‘संदेश’ का इस्तेमाल प्रारंभ किया है।

दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने कहा कि इसका मकसद संस्थान के अंदर सहयोग बढ़ाना है।

श्रीनिवास ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि ‘नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर’ (एनआईसी) द्वारा विकसित ऐप संदेश सुरक्षित तथा आसान है तथा इसे विभिन्न सरकारी संगठनों के बीच प्रभावी तथा भरोसेमंद संचार मुहैया कराने के लिए तैयार किया गया है।

एम्स में अधिकारी डॉ रीमा डाडा ने कहा कि ऐप का इस्तेमाल प्रारंभिक तौर पर आंतरिक बातचीत के लिए किया जाएगा, खासतौर पर चिकित्सकों तथा विभागों के बीच मरीज के उपचार संबंधी रिकॉर्ड के लिए।

एम्स में मीडिया प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर रीमा डाडा ने कहा,‘‘ संदेश को अपने आंतरिक मैसेजिंग ऐप के रूप में अपनाकर हमारा लक्ष्य एम्स में सभी विभागों और कर्मचारियों के बीच बेहतर संपर्क, त्वरित सूचना साझाकरण और निर्बाध समन्वय स्थापित करना है। ’’

उन्होंने कहा कि इससे विभागों के बीच विचार विमर्श में तेजी आएगी क्योंकि मरीज का पूरा ब्योरा इस ऐप के जरिए साझा किया जा सकेगा।

एम्स के निदेशक ने कहा,‘‘ हमारी कार्यकारी क्षमता बढ़ाने, मरीज देखभाल में सुधार तथा प्रतिष्ठान में प्रभावी बातचीत के लिए एम्स नवाचार और प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

Published : 
  • 6 July 2023, 1:18 PM IST

Advertisement
Advertisement