मेघालय में 'ट्रैवलर्स नेस्ट' पहल का उद्घाटन, जानिये इस खास योजना के बारे में

डीएन ब्यूरो

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने बृहस्पतिवार को राज्य के आर्थिक मॉडल को आगे बढ़ाने में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा


शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने बृहस्पतिवार को राज्य के आर्थिक मॉडल को आगे बढ़ाने में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने खासी के प्रसिद्ध जंगलों के करीब ईस्ट खासी हिल्स में मावफलांग के क्यीम गांव में 'द ट्रैवलर्स नेस्ट' का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, 'हमारी ताकत सामुदायिक भागीदारी में निहित है, जिसका लाभ हम अपने आर्थिक मॉडल के लिए उठा रहे हैं।'

संगमा ने सरकार, समुदाय और जनता सहित विभिन्न हितधारकों की सामूहिक जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'मेघालय की प्रगति अकेले नहीं हासिल की जा सकती है। इसमें प्रत्येक हितधारक को भूमिका निभानी है और अंतिम लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इन भूमिकाओं की पहचान अत्यंत महत्वपूर्ण है'।

यह भी पढ़ें | क्रिसमस तोहफा : मेघालय सरकार ने तय समय से पहले कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन समय दिया

उन्होंने कहा कि सरकार सामुदायिक क्षमता द्वारा संचालित सतत आर्थिक विकास के एक उदाहरण के रूप में मेघालय की शक्तियों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम अपने राज्य की ताकत के आधार पर एक अर्थव्यवस्था और आजीविका का निर्माण कर रहे हैं। यह एक ऐसा मॉडल है जिसे हम दुनिया के सामने प्रदर्शित करना चाहते हैं।'

मुख्यमंत्री ने 'द ट्रैवलर्स नेस्ट' जैसी पहल की भूमिका को लेकर आशा व्यक्त की। ट्रैवेलर्स नेस्ट, पहले से निर्मित एक संरचना है, जिसमें आगंतुकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पांच कॉटेज और एक रेस्तरां है और यह राज्य की राजधानी से 28 किमी दूर, दक्षिण में स्थित है।

उन्होंने कहा, 'पर्यटन हमारे लिए एक प्रमुख क्षेत्र है। हमारा लक्ष्य हितधारकों की मदद से इस क्षेत्र में करीब एक लाख रोजगार के अवसर पैदा करना है।'

यह भी पढ़ें | असम और मेघालय के सीमा विवाद के बीच सामने आया ये नया दावा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

संगमा ने कहा कि मुख्यमंत्री एलिवेट कार्यक्रम के तहत, सरकार विभिन्न उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य संस्थाओं द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं के लिए 30 फीसदी से 75 फीसदी तक सब्सिडी देने की पेशकश कर रही है।

उन्होंने कहा, 'कार्यक्रम का लक्ष्य सिनेमा हॉल से लेकर स्वास्थ्य क्लब और पर्यटन परियोजनाओं तक विविध पहलों के माध्यम से अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।'

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर्यटन वाहन योजना के तहत आठ टोयोटा पर्यटक वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई।










संबंधित समाचार